श्री माता वैष्णोदेवी यात्रा
4 Days, 5 Nights Trip
(23 जनवरी से 26 जनवरी )
श्री माता वैष्णोदेवी यात्रा
4 Days, 5 Nights Trip
(23 जनवरी से 26 जनवरी )
यात्रा विवरण
22 जनवरी 2026 को रात्रि में मालवा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर: 12919) द्वारा यात्रा शुरू करेंगें, जिसे आप निम्नलिखित किसी भी स्टेशन से दिए गए समय के अनुसार पकड़ सकते हैं ।
झाँसी (22-01-2026 21:30) ✈︎ ग्वालियर (22-01-2026 22:54) ✈︎ आगरा (23-01-2026 0:43) ✈︎ नई दिल्ली (23-01-2026 4:15)
दिन में ट्रेन यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर रीजन में प्रकृति के खूबसूरत सौंदर्य का आनंद लेते हुए, शाम तक कटरा पहुंचेंगे। ट्रेन में ही ब्रेकफास्ट, लांच इत्यादि उपलब्ध कराया जायेगा। शाम को कटरा पहुंचकर डिनर इत्यादि करके डोरमेट्री में रात्रि विश्राम करेंगें।
सुबह लगभग 4 बजे उठकर स्नान इत्यादि करके माता के भवन के लिए 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा प्रारंभ करेंगे। सुबह लगभग 6 बजे बानगंगा, 7 बजे चरणपादुका मन्दिर, 9 बजे अर्ध्कुमारी मन्दिर व 11 बजे माता के भवन पहुंचेगे। भवन पर पहुंचकर, माता वैष्णो के दर्शन के पश्चात् भैरोबाबा के दर्शन के लिए रोपवे द्वारा भैरोघाटी जायेंगे। रात्रि में भवन या अर्ध्कुमारी पर ही शेयरिंग रूम या डोरमेट्री में रात्रि विश्राम करेंगें। यात्रा के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर इत्यादि की समुचित व्यवस्था रहेगी।
सुबह लगभग 4 बजे, कटरा के लिए वापसी करेंगे। लगभग 9 बजे कटरा पहुँचकर डोरमेट्री में स्नान इत्यादि करके प्राइवेट टैक्सी या टेम्पो ट्रेवेलर द्वारा पटनीटॉप के लिए निकलेंगे। शाम तक कटरा वापस आकर डोरमेट्री में रात्रि विश्राम करेंगें।
(नोट: यदि आप पटनीटॉप नहीं जाते हैं तो आप दोपहर में डोरमेट्री में ही रेस्ट कर सकते हैं और शाम को भूमिका मन्दिर या कटरा मार्किट घूम सकते हैं।)
सुबह 7 बजे डोरमेट्री से चैकआउट करके कटरा स्टेशन पहुंचेंगे, जहाँ सुबह 08.35 बजे मालवा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर: 12920) द्वारा वापसी की यात्रा प्रारंभ करेंगे। दिनभर यात्रा करके रात्रि में घर पहुंचेंगे। ट्रेन में ही ब्रेकफास्ट, लांच इत्यादि उपलब्ध कराया जायेगा।